Connect with us

News

Delhi Pandav Bhawan- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्पोर्ट्स ​पर्सन्स के लिए कार्यक्रम

Published

on

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कैंपेन के अंतर्गत  पांडव भवन  करोल बाग, नई दिल्ली में स्पोर्ट्स विंग के द्वारा सभी स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए ” *सशक्त मन* से खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया” प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मंच पर करोल बाग नई दिल्ली की डायरेक्टर आदरणीय राजयोगिनी पुष्पा दीदी जी, स्पोर्ट्स विंग मेंबर बीके विजय बहन, किशनगंज रेलवे रेसलिंग एकेडमी के मैनेजर ध्यानचंद अवार्डी भ्राता राजकुमार जी, पैरा स्पोर्ट्स के जॉइंट सेक्रेटरी भ्राता बी के ज्योति भाई जी, रॉक बाल गेम की वाइस प्रेसिडेंट बहन सुनीता खुराना जी मंच पर उपस्थित रहे।  साथ ही ऑनलाइन श्री अजय कुमार बेहल सीनियर डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
करोल बाग नई दिल्ली  की डायरेक्टर आदरणीय पुष्पा दीदी जी ने कहा सशक्त मन से खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे यह मन हमारे शरीर का अंग नहीं बल्कि सूक्ष्म आत्मिक एनर्जी का हिस्सा है । जैसा हम सोचते हैं वैसा ही प्रभाव हमारी सभी बातों पर पड़ता है ।मन मेरा है यह जाने, और मन के मालिक बनकर अधिकार पूर्वक चलाएं।मन से रेस करें रीस नहीं यह स्लोगन सदैव याद रखें। इसके अतिरिक्त दीप प्रज्वलन में  भी डॉक्टर विनीत मेहता  डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन श्री राम कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स, श्री सोहनलाल अटल एन आई एस कोच ऑफ मार्शल आर्ट्स, श्री निर्भय कुमार एथलेटिक कोच इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, श्री अजय कुमार इंडियन नेवी हॉकी टीम कोच ने भी भाग लिया।
भ्राता राजकुमार जी ने सशक्त मन के लिए मेडिटेशन को महत्वपूर्ण बताया . बी के ज्योति भाई ने स्पोर्ट्स विंग एवं उसकी गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया मन को सशक्त करने के सुंदर सुंदर उदाहरण भी दिए।
बी के विजय बहन ने सशक्त मन पर प्रकाश डाला एवं मन को सशक्त बनाने के लिए कमेंट्री द्वारा प्रैक्टिकल अभ्यास भी कराया सभी ने गहन शांति की अनुभूति की।
मंच संचालन बी के सोनिया बहन के द्वारा बहुत ही सुंदर किया । बी के सीमा बहन ने “जिंदगी  का खेल हंसते-हंसते खेलिए” गीत को बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। अंत में सभी को प्रसाद एवं ईश्वरीय सहित दिया गया ।

Brahmakumaris karolbagh

Delhi- दिल्ली पांडव भवन में 86 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन

Published

on

By

पांडव भवनकरोल बाग नई दिल्ली में 86 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करोल बाग क्षेत्र के   धार्मिक संस्थानों से भी कुछ महान हस्तियां उपस्थित रही। दिल्ली करोल बाग बैपटिस्ट चर्च  के फादर श्री दिनेश  दास जी, महावीर जैन मिशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विवेक मुनि जीगुरु गंगेश्वर धाम ट्रस्ट दिल्ली के स्वामी गुरु दास जी, दिल्ली गुरुद्वारा रोड की करोल बाग जुम्मा मस्जिद के मौलाना अजीजुर रहमान साहब, जस्टिस सुरजीत डे जी एवं  पांडव भवन, करोल बाग दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी मंच पर उपस्थित रहे।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने शिव जयंती के गूढ़ रहस्यों को बहुत ही सरल शब्दों में स्पष्ट करते हुए कहा के जीवन में सुख के लिए प्रेम शांति और पवित्रता की अति आवश्यकता है क्रिएटर से क्रिएशन का कनेक्शन ही सुख का आधार hO.

बेपटिस्ट चर्च के फादर श्री दिनेश दास जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा  अभी आवश्यकता है बाहर की आंखें बंद करके भीतर की ज्योति को देखने की जिस से घृणा समाप्त होकर प्रेम का विस्तार हो सके।

गुरुद्वारा रोड, करोल बाग की  जुम्मा मस्जिद  दिल्ली के मौलाना अजी़जुर रहमान साहिब ने कहा आज घृणा की वजह से समाज में मोहब्बत खत्म हो रही है मानवता सबसे बड़ी चीज है हमें मोहब्बत से रहने की आवश्यकता है

महावीर जैन मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विवेक मुनि जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा जब व्यक्ति बदलता है तो विश्व बदलता है। हिंसा सबसे बड़ा पाप है हमें दूसरों के प्रति मंगल कामना रखनी चाहिए

गुरु गंगेश्वर धाम ट्रस्ट दिल्ली के स्वामी गुरु दास जी ने भी महाशिवरात्रि की सब को बधाइयां दी। जस्टिस सुरजीत डे ने सभी को शिव जयंती की मुबारक देते हुए कहा आज समाज में आध्यात्मिकता और मानवता की बहुत आवश्यकता है। इससे ही विश्व शांति संभव है

इसके अतिरिक्त दीप प्रज्वलन में सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। अंत में ध्वजारोहण में सभी ने बहुत ही श्रद्धा से प्यारे शिव बाबा का ध्वज फहराया। रेनू बहन, शोभा बहन ने शिव बाबा की महिमा का गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। ब्रह्मा कुमारी विजय बहन ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया, बी के रेनू बहन ने मंच का कुशलता पूर्वक संचालन किया।

 

Continue Reading

Brahmakumaris karolbagh

LIVE 05-07-2020, 07.00pm Meditation for Peace of Mind

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris karolbagh

Sports wing Program

Published

on

Continue Reading

BrahmaKumaris Karolbagh