Connect with us

Brahmakumaris karolbagh

Janamashtami Celebrations at Pandav Bhawan, Karol Bagh, Delhi

Published

on

SHRI KRISHAN JANMAHOTSAV- SHRI KRISHNA TABLEAU, SPIRITUAL EXHIBITION AND RAJYOGA MEDITATION COURSE 

PANDAV BHAWAN, KAROLBGH, NEW DELHI: Shri krishan janam mahotasav was celebrated with a beautiful tableau (Jhanki) depicting the pure & elevated life of the Prince “Lord krishna”.

 

 

 

 

 

 

 

 

Rajayoga Chitra Pradarshani was organised on the divine occasion with the motive to make people aware of the easy method to invoke the qualities of the deity within, also the following 7 days Sahaj Rajayoga meditation course was organised and sister BK Vijay conducted the sessions. Spiritual Books and Magazines were given to all the people who came on the gracious occasion.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

       

 

Brahmakumaris karolbagh

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, करोल बाग द्वारा निकाली 48 वीं सामूहिक शोभायात्रा

Published

on

By

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, करोल बाग द्वारा निकाली 48 वीं सामूहिक शोभायात्रा, करोलबाग क्षेत्र के सर्व धार्मिक संस्थानों एवम् राजनीति के मुख्य प्रतिनिधि शामिल हुए।
 
* “रावण राज्य को मिटाने का कार्य कर रही है ब्रह्माकुमारीयां “: प्रचारक 
* ब्रह्माकुमारीज़ ने किया धार्मिक एवम सांस्कृतिक संस्थाओं अन्य कई राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच सांझा 
* “निकट भविष्य में जल्द आने बाली है दैवी सतयुगी दुनिया” : ब्रह्माकुमारी विजय बहन
* सर्व धार्मिक संस्थानों, राजनीति के मुख्य प्रतिनिधि हुए शामिल 
*  शहनाई बैंड के साथ शहर भर में शोभा यात्रा निकाली गई, करोल बाग क्षेत्र के सभी मंदिर सजे, सब ने बनाई झांकी।
 
पांडव भवन करोल बाग दिल्ली: 22अगस्त,श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुआ 48वीं सामूहिक शोभा यात्रा का आयोजन। यह आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, करोल बाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमे करोलबाग क्षेत्र के सर्व धार्मिक संस्थानों एवम् राजनीति के मुख्य प्रतिनिधि शामिल हुए। 
ब्रह्माकुमारीज़ करोल बाग की ओर से बी.के विजय बहन ने इस मौके पर मंच सांझा करते हुए सभी को जन्माष्टमी की बधाई  दी और बताया कि वो समय निकट भविष्य में जल्द आने वाला है जब हम विश्व महाराजन श्री कृष्ण के साथ रास कर सकेंगे, उससे पहले हमें उन दैवी संस्कारों को अपने जीवन में लाना होगा और संस्कारों की रास करनी होगी।
 
अन्य सभी वर्गों के मुख्य प्रतिनिधि:
 
* महामहामंडलेश्वर गुरु आनंद भास्कर जी महाराज ,गुरु गंगेश्वर धाम , करोल बाग ।
* स्वामी वेदानंद जी महाराज गुरु गंगेश्वर धाम , करोल बाग।
* श्री विशेष रवि एम एल ए,करोलबाग 
* बहन उर्मिला गौतम म्युनिसिपल काउंसलर,करोल बाग
* श्री महेंद्र खींची म्युनिसिपल काउंसलर,देव नगर ।
* श्री रविन्द्र गुप्ता पूर्व मेयर, दिल्ली ।
* श्री गुलशन गुगनानी सहप्रभारी ,व्यापार प्रकोष्ठ ,दिल्ली बी जे पी। 
* श्री अशोक कपूर मंत्री, दिल्ली धार्मिक महासंघ संयोजक ,करोल बाग रामलीला कमेटी।
* श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, करोल बाग के संयोजक इंद्र मोहन शर्मा, प्रधान सुभाष चंद्र सुनेजा, महामंत्री अरुण द्विवेदी, संयुक्त महामंत्री कुणाल बंसल,कोषाध्यक्ष राजीव जैन सहित अन्य कई मंदिरों एवम समाज सेवी , राजनीतिज्ञ, आचार्य आदि भी उपस्थित रह  शोभा बढ़ाई।
 
शहनाई बैंड के साथ ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने लड्डू  गोपाल के साथ शोभा यात्रा की शुरुआत की। यात्रा दोपहर 12 बजे गंगेश्वर  धाम से शुरु होकर,भिन्न भिन्न प्रकार की झांकियों  सहित पूरे करोल बाग क्षेत्र में घूमी तथा शाम 7 बजे श्री राम मंदिर, रामजस रोड पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। लोगों में जन्माष्टमी को लेकर एक अलग ही उत्साह बना हुआ था , मार्ग में बहुत भावना के साथ यात्रा का स्वागत हुआ। ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से  40 भाई बहनों ने  शोभा यात्रा में शामिल हो पर्चे बांट कर ईश्वरीय संदेश भी दिया।
Continue Reading

Brahmakumaris karolbagh

Sports Wing News: PEFI Conference@Delhi

Published

on

By

खेल विज्ञान के संयोजन के बिना खेलों की प्रगति संभव नहीं☆:
(स्पोर्ट्स विंग, ब्रह्मा कुमारीज़, दिल्ली)
खेलों में बढ़ती विज्ञान की भूमिका को लेकर प्रगति मैदान में खेल मंत्रालय के सहयोग से पेफी के द्वारा आयोजित 7th खेल विज्ञान कांफ्रेंस (14-16 Dec, 2023) में देश भर के खेल वैज्ञानिकों, शारीरिक शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों और शोधकर्ताओं ने एक स्वर में यह माना कि वर्तमान समय में खेलों में विना खेल विज्ञान के समायोजन के बिना खेलो की प्रगति संभव नहीं है।
नेशनल सेण्टर ऑफ़ स्पोर्ट्स साइंस एवं रिसर्च के निदेशक डॉ. बिभू कल्याण नायक ने इस अवसर पर कहा कि खेलो में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा और चौंकाने वाले परिणामों को देखते हुए यह जरूरी है कि भारतीय खेल शीघ्र – अतिशीघ्र खेल वैज्ञानिकों के साथ मिलकर भविष्य की रणनीति बनाए जिससे कि हमारा देश आने वाले समय में खेलों की महा शक्ति बन सकें. बिना खेल विज्ञान के यह संभव नहीं है।
समापन सत्र के चलते नाडा के डायरेक्टर जनरल  आशीष भार्गव ने पेफी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ग्रास रूट से ही एंटी डोपिंग की जानकारी देना जरूरी है, यह भी खेल विज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है, उनके अनुसार बहुत से खिलाड़ी डोपिंग रूल्स की जानकारी के अभाव में गलती से डोपिंग के केस में पकडे जा कर अपना भविष्य बर्बाद कर लेते है ।
खेल मंत्रालय के निदेशक विमल आनंद ने खेल विज्ञान को एक महत्वपूर्ण विषय बताया और खेल मंत्रालय के द्वारा खेल विज्ञान को लेकर चलाई जा रही मुहीम की जानकारी दी। पेफी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की खेल मंत्रालय माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के विकास के लिए प्रयत्नशील है अभी हाल ही में एशियाई गेम्स में रिकॉर्ड प्रदर्शन इस बात का गवाह है कि खेल मंत्रालय के प्रयास फलीभूत हो रहे है।
इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा में कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के चैयरमेन डॉ. अरविन्द मलिक, श्री श्री यूनिवर्सिटी से डॉ. तीर्थंकर घोष, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान से डॉ. नेहा, नेशनल कॉलेज तमिलनाडु से डॉ. प्रसन्ना बालाजी, द्रोणाचार्य अवार्डी डॉ. अजय बंसल, एल एन सी पी ई से डॉ. आशुतोष आचार्य,
स्पोर्ट्स विंग ब्रह्मा कुमारीज़ के बी.के.  विजय बहन, (दिल्ली) और बी.के. डॉ. जगबीर सिंह (माउंट आबू) ने हिस्सा लिया और एक स्वर में देश में खेलों में  खेल विज्ञान को शामिल करने का आव्हान किया।
इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में देश के 30 राज्यों से खेल वैज्ञानिक शामिल हुए और दो दिन में 100 से अधिक पेपर प्रेजेंट कर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया। समापन अवसर पर एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटी के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी स्पोर्ट्स डॉ. गुरदीप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक अल्टीमेट ड्रीम फॉर ओलिंपिक गोल्ड का विमोचन किया गया। इस अवसर पर ग्यारह् टीचर्स को स्पोर्ट्स इंडिया अवार्ड दिये गए।
पैनल चर्चा में बी.के. डॉ. जगबीर सिंह ने खेल प्रदर्शन में संभावनाओं को अधिकतम करने के लिए राजयोग विज्ञान के उपयोग पर जोर दिया।
Continue Reading

Brahmakumaris karolbagh

ईश्वरीय राखी के बंधन मे बंधे सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया

Published

on

पांडव भवनकरोल बागदिल्ली: 19 अगस्त को पांडव भवन, करोल बाग, दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी बी के पुष्पा दीदी जी ने बी के विजय बहन सहित , सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया श्री तुषार मेहता जी और उनके परिवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और राखी का पवित्र धागा बांधा, तिलक लगाया, ब्लैसिंग कार्ड, टोली और ईश्वरीय सौगात भेंठ की।

विशेष रूप से अक्टूबर 2023ओआरसी में “ज्यूरिस्ट सम्मेलन” के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने अपने परिवार सहित इसमें शामिल होना खुशी से स्वीकार किया।  25 अगस्त, यूनिवर्सल ब्रदरहुड दिवस,  दादी प्रकाशमणि जी स्मृति दिवस, माउंट आबू के लिए भी आमंत्रित किया गया।

मुलाकात के दौरान, पुष्पा दीदी जी ने पवित्रता के सूचक त्यौहार ‘ राखी’ का दिव्य अलौकिक संदेश दिया।

श्री तुषार मेहता जी ने संस्था एवम् राजयोग के बारे में जानने की रूचि दिखाई, दीदी जी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम् साप्ताहिक कोर्स के लिए प्रेरित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने ब्रह्मकुमारीज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और मानव जाति के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए ब्रह्माकुमारी परिवार विशेषकर पुष्पा दीदी को धन्यवाद दिया।

Continue Reading

BrahmaKumaris Karolbagh